रूपल ओगरे अपनी बहन के साथ पवई पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले अंधेरी पूर्व में स्थित एनजी कॉम्प्लेक्स में रहती थी. उसकी बहन कुछ दिन पहले चली गई थी. उसके जाने के बाद से ही रूपल घर में अकेली थी. वारदात के वक्त भी वो घर में अकेली ही थी. उसी दौरान उसका कत्ल कर दिया गया.