रेखा की जिंदगी में दो मुकाम ऐसे आए जिसने उन्हें बदलकर रख दिया. पहला अमिताभ बच्चन से रेखा की मुलाकात, दूसरा 1990 में मुकेश अग्रवाल से उनकी शादी. अमिताभ संग रेखा के अफेयर की अफवाहें खूब उड़ी थीं. वहीं रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने शादी के 1 साल बाद खुदकुशी कर ली थी.