महाराष्ट्र में शिवसेना की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जॉइंट सभाओं की योजना पर चर्चा की गई. बैठक में यह तय किया गया कि प्रचार की शुरुआत कहां से होगी और प्रचार का अंत कहां होगा. शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की संयुक्त सभाओं का पूरा नियोजन किया गया. यह बैठक प्रचार अभियान को सफल बनाने के दृष्टिकोण से आयोजित की गई थी.