BJP नेता सी.टी रवि ने इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होनें कहा कि 'इमरजेंसी याद है क्या आपको, उस समय सभी विरोधी दल के नेताओं को गिरफ्तार करके जेल में भेजा, इमरजेंसी को थोड़ा याद करो आपको भी याद आएगा किसने सत्ता का दुरुपयोग किया. सोनिया जी प्रधानमंत्री नही थी इसके बावजूद प्रधानमंत्री पद के ऊपर पोस्ट पर बैठ के दिशा दिखाई.'