बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का प्रचार आज से तेज़ गति पकड़ेगा। अमित शाह तीन दिनों के लिए बिहार दौरे पर हैं जहां वे रैलियों को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा भी आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार में शामिल होंगे। आज शाम छह बजे मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पीएम मोदी युवाओं से संवाद करेंगे।