तेजस्वी यादव ने बिहार में एक जनसभा में कहा कि यह क्षेत्र एक पिछड़ा और गरीब इलाका है जहां शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत कमजोर हैं. यहां ना तो अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था है और ना ही दवाओं या इलाज की उचित व्यवस्था मिलती है. कारखाने और रोजगार के अवसर भी न के बराबर हैं, जिससे लोगों को रोजी-रोटी के लिए कठिनाई होती है.