उत्तर प्रदेश के कौशांबी के रामदयालपुर गांव में शनिवार को बंजर भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. पुलिस और नायब तहसीलदार सौरभ सिंह की मौजूदगी में टीम पर ईंट-पत्थर बरसाए गए, जिससे अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा. लेखपाल चंद्रभूषण यादव के मुताबिक, उन्होंने पहले ही अवैध निर्माण रुकवाया था, लेकिन कार्य जारी रहा.