एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 'सुमन इंदौरी' शो से टीवी पर कमबैक किया. इन दिनों 'वो छोरियां चली गांव' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीत रही हैं. अनीता 'छोरियां चली गांव' में नंबर वन छोरी का टाइटल भी जीत चुकी हैं. इस दौरान वो इमोशनल हो गईं.