अक्षरा सिंह ने छठ पूजा को लेकर कहा कि बचपन से लेकर अब तक पूजा का सफर यादगार रहा है। शारदा जी के गीतों ने घर में हमेशा एक खास जगह बनाई। अपनों के साथ साझा किए गए बचपन के अनुभवों में छठ पूजा का महत्व गहराई से महसूस किया।