1917 में रामायण पर साइलेंट फिल्म लंका दहन बनी थी. दादा साहेब फाल्के ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया था. लीड रोल में अन्ना सालुंके और गणपत जी शिंदे ने काम किया था. अन्ना ने न सिर्फ राम का बल्कि सीता का रोल भी प्ले किया था.