रवीना टंडन की अपकमिंग वेबसीरीज 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अरबाज खान के प्रोडक्शन में बनने वाली इस सीरीज में रवीना वकील के रोल में होंगी. रवीना के किरदार की बात करें तो वो तनवी शुक्ला नाम की हाउसवाइफ का किरदार निभा रही हैं. तनवी खाना तो बेहद लजीज बनाती है लेकिन वकालत में खुद को अभी तक साबित नहीं कर पाई है.