साउथ एक्टर जयम रवि ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करके पत्नी संग रिश्ता तोड़ने का ऐलान किया था. लेकिन फैंस को तब बड़ा झटका लगा जब एक्टर की पत्नी आरती ने दावा किया कि उन्हें तलाक के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी. पत्नी के दावों पर अब खुद जयम रवि ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा- ये सब सच नहीं है. आरती-मैंने और हम दोनों की फैमिली ने साथ मिलकर इसपर बातचीत की थी.