बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' के 15 साल बाद भी इसकी बैकस्टोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में चतुर उर्फ साइलेंसर का किरदार निभाने वाले ओमी वैद्य ने खुलासा किया कि जब वे ऑडिशन देने गए थे तो उन्हें राजू रस्तोगी (जिसे बाद में शरमन जोशी ने निभाया था) की लाइन्स दी गई थीं. पर वो रिजेक्ट हो गए थे.