23 अगस्त शाम 6 बजकर 4 मिनट, ये वो टाइम तय किया गया है कि जब चांद की सतह पर चंद्रयान 3 के लैंडर विक्रम की सॉफ्ट लैंडिंग होगी. ज़ाहिर सी बात है हर किसी की धड़कनें बड़ी हुई हैं, क्योंकि चंद्रयान 2 की क्रैश लैंडिंग हुई थी. लेकिन इस दफा तैयारी इतनी तगड़ी है और इसरो के वैज्ञानिकों का दावा है कि चंद्रयान 3 की लैंडिंग तो होकर ही रहेगी। और इसके लिए 23 अगस्त की तारीख भी बेहद सोच समझकर चुनी गई है.