ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे कि पूजा घर किस दिशा में होना चाहिए, कैसा हो पूजा घर की दीवारों का रंग, कहां ना बनाएं पूजा घर, बेडरूम में पूजा घर बनाएं या नहीं, पूजा घर में क्या ना रखें, पूजा घर के ठीक ऊपर बेडरूम होना चाहिए या नहीं, पूजा करते समय मुख किस दिशा में हो, अखण्ड ज्योति कहां रखें और कितनी बड़ी मूर्ति पूजा घर में रखें. साथ ही आज जानिए आज का उपाय, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात करेंगे आपकी राशियों के राशिफल की.