Panchang 13 January 2022 Thursday: 13 जनवरी 2021, दिन गुरुवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि 19:32 बजे तक फिर द्वादशी तिथि लग जाएगी. कृतिका नक्षत्र 17:07 बजे तक रहेगा फिर रोहिणी नक्षत्र लग जाएगा. चंद्रमा वृषभ राशि में रहेंगे और भगवान सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं. अभिजीत मुहूर्त का समय होगा 12:09 से 12.48 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 13:49 से 15:07 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा दक्षिण. इसलिए दक्षिण दिशा की यात्रा करने से बचें.