आज देशभर में महासप्तमी की धूम है. माता दर्शन के लिए मां के मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आज मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा का दिन है. उदया तिथि मान्य होने के कारण अष्टमी रविवार को मनाई जाएगी और मां महागौरी का पूजन होगा. देखें ये वीडियो