आज पंडित प्रवीण मिश्र आपको बता रहे हैं रुद्राक्ष धारण करने का नियम. पंडित प्रवीण मिश्र के अनुसार, रुद्राक्ष को सबसे पहले पंचामृत से स्नान कराएं, फिर गंगाजल से स्नान कराएं, स्वच्छ वस्त्र से पोंछें, सफेद तिलक लगाएं, धूप दिखा कर आरती करें. इसके बाद रुद्राक्ष में धागा या सोना या चांदी की चैन डालें और अपने गले में धारण कर लें.