क्या घर में नकारात्मक ऊर्जा के चलते हो रहे हैं झगड़े और फैल रही है नेगेटिविटी? ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाएं. इसके लिए पंडित प्रवीण मिश्र आपके लिए लेकर आए हैं इससे जुड़े सरल उपाय. प्रवीण मिश्र के अनुसार, अपने घर से पुराना, टूटा-फूटा सामान हटा दें, घर के मंदिर को साफ रखें, पूजा के समय शंख और घंटी अवश्य बजाएं, हर रविवार के दिन पूरे घर में सुगंधित धुआं करें.