अगर आपको तमाम प्रयासों के बावजूद शिक्षा में सफल नहीं हो पा रहे हैं तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? पंडित प्रवीण मिश्र आपके लिए लेकर आए हैं इससे जुड़ा सरल उपाय. प्रवीण मिश्र के अनुसार, एक विद्यार्थी को कौव्वे की तरह जानने की चेष्टा करते रहना चाहिए, बगुले की तरह मन लगाना(ध्यान करना) चाहिए, कुत्ते की तरह सोना चाहिए, काम से काम और आवश्यकतानुसार खाना चाहिए. पढ़ाई से मतलब ज्यादा रखें, घर की दुनियादारी में ज्यादा समय ना खराब करें.