यदि घर में रहने का मन नहीं करता है घूटन होती है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बता रहे हैं क्या उपाय करें. पूरे घर की सफाई करें, पुराने, उपयोग में ना आने वाले सामान घर से हटा दें, घर के मंदिर की सफाई करें, लोबान का धुआं पूरे घर में फैसलाएं, सुबह-शाम घर में भगवान विष्णु की आरती करें.