जीवन में कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी मनचाहा फल नहीं मिल पाता. इसकी वजह से कई बार लोग अपने भाग्य को कोसने लग जाते हैं. ऐसे लोगों को लगता है कि दुर्भाग्य निरंतर उनका पीछा कर रहा है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं तो दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए अपनाएं ये सरल उपाय,जिन्हें करने से आपके जीवन से दुर्भाग्य हमेशा के लिए दूर हो जाएगा.
दुर्भाग्य क्यों आता है-
- जब कुंडली में महादशा अंतर्दशा अच्छे ग्रहों की चल रही हो लेकिन जब एकदम से कार्य बिगड़ने लगे या फिर व्यापार एकदम से ठप्प जो जाए, नौकरी में प्रमोशन की बात टल जाए तो समझ जाइए कहीं ना कहीं दुर्भाग्य ने दस्तक दी है.
- हम अपने जीवन में कई बार दुर्भाग्य को अपनी गलत आदतों की वजह से भी निमत्रंण देते हैं.
- कुंडली में सही ग्रहों की महादशा अंतर्दशा होने के बाद भी हम उनके विपरीत जब कार्य करते हैं.
दुर्भाग्य को दूर करने के ये हैं कारगर उपाय-
- हमेशा ग्रहों से सम्बंधित दान पूजा पाठ जरूर करें.
-गलत आचरण वाले लोगों के साथ न रहें.
-अपने कुलगुरु या कुलदेवी देवता की शरण मे ही रहें इससे आप दुर्भाग्य से हमेशा बचे रहेंगे.
-गलत खान-पान की आदतें भी बदल देती है सौभाग्य को दुर्भाग्य में...
-आप किसी अपने अपराधी मित्र के घर खाना खाते हैं तो इससे आपके व्यवहार के अंदर परिवर्तन आना शुरू हो जाता है और आप में कहीं ना कहीं गलत आदतें आ जाती हैं.
- यदि आप किसी से फ्री में कोई वस्तु लेकर खाते हैं उससे भी आपके स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा परिवर्तन आता है और धीरे-धीरे आपका स्वास्थ्य गिरता चला जाता है.
ये हैं उपाय-
-हमेशा गलत व्यक्ति के घर खान पान से बचें.
-किसी के झूठे खाने में से ना खाएं.
- फ्री में किसी से कोई चीज उधार ना ले यदि जरूरत पड़ भी जाएं तो उसका मूल्य अवश्य चुकाएं.
-कपड़े भी जिम्मेदार होते हैं आपके दुर्भाग्य को लाने में....
- आपके पास साफ-सुथरे कपड़े होने के बाद भी मैले कुचैले कपड़े पहनते हैं.
- प्रतिदिन होने वाले पूजापूजा पाठ में भी आप काले नीले या गहरे रंग के कपड़ों का प्रयोग करते हैं.
-आप समर्थ होने के बाद भी दान में बहुत ही हल्के किस्म के कपड़े दान करते हैं.
-उपाय क्या करें-
- हमेशा पूजा पाठ में साफ सुथरे कपड़े पहने.
- कभी भी दान में हल्के कपड़े का दान ना करें.
- किसी का पहना हुआ वस्त्र आपको नहीं पहनना चाहिए.
-किसी महिला या बुजुर्ग तथा माता पिता का अपमान करने से दुर्भाग्य कैसे आता है-
- किसी भी महिला का अपमान या तिरस्कार ना करें.
- किसी भी रिश्तेदार की जमीन, जायदाद, पैसा बिल्कुल भी ना हड़पे.
- माता पिता की सेवा बिना लालच के करें.
- यदि किसी महिला का अपमान किया है तो उससे हाथ जोड़कर माफी जरूर मांगे.
- कभी भी पीपल, बरगद या किसी भी पेड़ पौधे को ना तोड़े.
- रोज सुबह नहा धोकर 108 बार गायत्री मंत्र का जाप जरूर करें इन सब उपायों से आपका सौभाग्य जरूर आपका साथ देगा.
aajtak.in / मंजू ममगाईं