तुला (Libra):-
Cards:- The Magician
आप में चतुराई से अपने कार्य को दूसरों से पूर्ण कराने की क्षमता है. आप लोगों से अपने कार्य चुटकियों में पूर्ण कर लेते हैं. आपका व्यक्तित्व बहुत ही रहस्यमयी है.लोग आपकी बातों से और कार्य शैली से प्रभावित हो जाते हैं. आप जानते हैं कि आप में प्रतिभा की कहीं भी कमी नहीं है. यदि आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे तो आप उसे एक बेहतर ऊंचाई तक पहुंच पाएंगे.
आपका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली है कि लोग आपके साथ कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. आप कब,कैसे, किसी भी समस्या का समाधान निकाल लेंगे. यह उनकी भी समझ में नहीं आता. आपके पास कुछ ना होते हुए भी बहुत कुछ होता है. आपके व्यक्तित्व का यही करिश्मा लोगों को आपसे हमेशा जोड़ा हुआ रखता है. जल्दी आप एक नए कार्य को शुभारंभ करने जा रहे हैं. विश्वास रखिए ,आपका यह कार्य जल्दी आपको सफलता के करीब ले जाएगा.
दिशा भटनागर