Shiv Stuti: हर सोमवार को पढ़ें शिव स्तुति, जल्द ही प्रसन्न हो जाएंगे भोलेनाथ

Shiv Stuti: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन पूरे विधि-विधान से इनका पूजन करना चाहिए. शिव शंभू भक्तों की प्रार्थना से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना से जीवन की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही इस दिन शिव स्तुति का पाठ करना भी शुभ माना जाता है.

Advertisement
भगवान शिव भगवान शिव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

Shiv Stuti: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन पूरे विधि-विधान से इनका पूजन करना चाहिए. शिव शंभू भक्तों की प्रार्थना से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना से जीवन की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. इस दिन उपासना से व्यक्ति को जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती है. कहते हैं कि भगवान शिव की उपासना करते समय शिव स्तुति का पाठ भी करना चाहिए. 

Advertisement

शिव स्तुति (Shiv Stuti)

आशुतोष शशांक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,
कोटि नमन दिगम्बरा ॥

निर्विकार ओमकार अविनाशी,
तुम्ही देवाधि देव,
जगत सर्जक प्रलय करता,
शिवम सत्यम सुंदरा ॥

निरंकार स्वरूप कालेश्वर,
महा योगीश्वरा,
दयानिधि दानिश्वर जय,
जटाधार अभयंकरा ॥

शूल पानी त्रिशूल धारी,
औगड़ी बाघम्बरी,
जय महेश त्रिलोचनाय,
विश्वनाथ विशम्भरा ॥

नाथ नागेश्वर हरो हर,
पाप साप अभिशाप तम,
महादेव महान भोले,
सदा शिव शिव संकरा ॥

जगत पति अनुरकती भक्ति,
सदैव तेरे चरण हो,
क्षमा हो अपराध सब,
जय जयति जगदीश्वरा ॥

जनम जीवन जगत का,
संताप ताप मिटे सभी,
ओम नमः शिवाय मन,
जपता रहे पञ्चाक्षरा ॥

आशुतोष शशांक शेखर,
चन्द्र मौली चिदंबरा,
कोटि कोटि प्रणाम शम्भू,
कोटि नमन दिगम्बरा ॥
कोटि नमन दिगम्बरा..
कोटि नमन दिगम्बरा..
कोटि नमन दिगम्बरा..

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement