सावन: सुदी दशमी पर करें जल भरे कलश की पूजा, कष्ट होंगे दूर

आज है सावन का सुदी दशमी. इस दिन करें जल भरे कलश की पूजा. वरुण देवता होंगे प्रसन्न. देंगे मनचाहा वरदान...

Advertisement
भगवान राम की प्रार्थना करते वरुण देवता भगवान राम की प्रार्थना करते वरुण देवता

वंदना भारती

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

आज श्रावण सुदी दशमी है और आज के दिन जल भरे कलश की पूजा की जाती है. इससे वरुण देवता खुश होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं. पूजा में सारे देवताओं को याद कर 16 वस्तुएं जल में मिलाकर पूजा की जाती है.

दरअसल, शास्त्रों में जल को अमृत माना गया है. इसलिए इसकी पूजा की जाती है. हमारी संस्कृति में वैदिक काल से ही पंचतत्व पूजन का विधान रहा है.

Advertisement

आख‍िरी मंगलवार को जरूर करें ये 5 काम, पूरी होगी हर मनोकामना

पंचतत्व में जल सबसे विशिष्ट है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जल को वरुण कहा जाता है.

जल से भरे कलश को देवताओं का आसन माना जाता है. जल से भरे कलश पर वरुण देव विराजते हैं. इस पूजा से घर में सुख समृद्धि आती है और जीवन से नीरसता का नाश होता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन पानी में दूध मिलाकर नहाने से सभी शारीरिक कष्ट दूर होते हैं.

मंगलवार को ही क्यों होती है हनुमान जी की पूजा, जानिये, क्या होता है लाभ...

पूजन विधि

जल से भरे तांबे के कलश का पूजन करें. इसमें रोली, मोली, अक्षत, शर्करा, दूध आदि डालकर अशोक के पत्ते डालें और 108 बार ॐ अपां पतये वरुणाय नमः।॥ मंत्र का जाप करें. इसके बाद पूरे घर में इस जल का छिड़काव करें. हां, ये बात ध्यान रहे कि छिड़काव अशोक के पत्ते से ही करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement