इन 4 महीनों में नहीं है शादी का मुहूर्त, मई में सिर्फ 3 दिन बजेगी शहनाई

मई-जून का महीना यूं तो शादियों का माना जाता है. लेकिन इस बार विवाह मुहूर्त में कुछ फेरबदल हुए हैं, जिसके चलते इस महीने शादियों की चकाचौंध कुछ कम देखने को मिलेगी.

Advertisement
कब है मंगल कार्य करने का शुभ मुहूर्त, इन 4 महीनों में नहीं है कोई योग कब है मंगल कार्य करने का शुभ मुहूर्त, इन 4 महीनों में नहीं है कोई योग

रोहित

  • ,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

मई-जून का महीना यूं तो शादियों का सीजन माना जाता है. लेकिन इस बार विवाह मुहूर्त में कुछ फेरबदल हुए हैं, जिसके चलते इन महीनों में शादियों की चकाचौंध कुछ कम देखने को मिलेगी.

मई के इस महीने में सिर्फ 3 दिन (11-13) ही शुभ मुहूर्त का योग बन रहा है जिसमें शादी ब्याह जैसे शुभ कार्य किए जा सकते हैं. 16 मई से ज्येष्ठ अधिकमास शुरू हो जाएगा और इस वजह से 13 जून तक कोई भी शुभ काम नहीं किया जा सकता. 14 जून से 16 जुलाई तक एक बार फिर शुभ मुहूर्त के योग बनेंगे.

Advertisement

मंगल का राशि परिवर्तन, जानें क्या होगा प्रभाव

इसके बाद साल के अंत में लगभग 8 दिसंबर के आस-पास शुभ मुहूर्त का योग बन रहा है. इस साल सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त जून और सबसे कम दिसंबर के महीने में बन रहें हैं. शादी-ब्याह जैसे शुभ कार्य करने के लिए जून में लगभग 10 और दिसंबर में  4 दिन का मुहूर्त बन रहा है. इस साल अगर आपको घर का कोई भी शुभ कार्य करना है तो जून-जुलाई और दिसंबर के महीने में कर सकते हैं. इस साल अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर जैसे 4 महीनों में कोई शुभ मुहूर्त नहीं होगा.

अधिकमास के चलते आप विवाह,उद्घाटन, शिलान्यास, गृह प्रवेश जैसा कोई भी मंगल कार्य नहीं कर सकते.  इस साल किसी भी मंगल कार्य को करने के लिए केवल 25 दिन ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement