जानें- कैसा होगा आपका करियर? बताएंगी आपकी हाथ की रेखाएं

हाथ की रेखाएं और भाग्य का गहरा संबंध होता है. आइए जानते हैं आपकी हाथ की रेखाओं के मुताबिक आपका करियर कैसा होगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

हाथ में सूर्य के पर्वत और सूर्य रेखा का बेहतर होना व्यक्ति को प्रशासनिक सेवा में ले जाता है. इसके अलावा मस्तिष्क की रेखाएं जितनी लंबी और सीधी हो उतनी ही ज्यादा प्रशासनिक नौकरी की संभावना बनती है. साथ ही कनिष्ठा अंगुली जितनी लंबी हो और अनामिका अंगुली तक पहुंचे उतना ही प्रशासनिक सेवा में जाना निश्चित हो जाता है.

आइए जानें- आपकी हाथ की रेखाएं आपके करियर के बारे में क्या कहती हैं...

Advertisement

चिकित्सक (डॉक्टर)

- हाथ में मंगल और चंद्रमा का अच्छा होना व्यक्ति को चिकित्सा की तरफ ले जाता है.

- मंगल की मजबूत रेखा और चंद्रमा पर ऊपर की तरफ रेखाओं का जाना व्यक्ति को सर्जन बनाता है.

- अगर बुध के पर्वत पर सीधी और छोटी लाइनें हों तो व्यक्ति फिजिशियन होता है.

- मंगल और चंद्रमा के साथ बुध जितना ज्यादा अच्छा होगा, व्यक्ति उतना ही अच्छा डॉक्टर होता है.

जानें, मोती धारण करने के लाभ क्या है?

इंजीनियर

- हाथ में बुध और शनि के पर्वत का अच्छा होना व्यक्ति को तकनीकी करियर में ले जाता है.

- बुध का पर्वत अच्छा हो और शनि के पर्वत पर सीधी लकीर हो या भाग्य रेखा जाकर मिल रही हो तो व्यक्ति इंजीनियर होता है.

- शनि के ठीक नीचे केतु के पर्वत पर वर्ग हो तो व्यक्ति कंप्यूटर या इंडस्ट्रियल इंजीनियर होता है.

Advertisement

मैनेजमेंट

- हाथ में बुध और बृहस्पति का अच्छा होना व्यक्ति को मैनेजमेंट की ओर ले जाता है.

- भाग्य रेखा से बुध के पर्वत की तरफ रेखा का जाना व्यक्ति को कारपोरेट क्षेत्र में ले जाता है

- अगर बृहस्पति पर्वत अच्छा हो , उस पर खड़ी लकीर या तारे का चिन्ह हो तो व्यक्ति मैनेजमेंट या मार्केटिंग में बेहतरीन सफलता पाता है.

जानें, क्या है सावन की शिवरात्रि की महिमा?

फिल्म, कला, संगीत, मीडिया

- शुक्र का पर्वत और हाथों का रंग काफी हद तक बता सकता है कि आप ग्लैमर के क्षेत्र में रहेंगे या नहीं.

- हाथों में शुक्र का घेरा जितना बड़ा हो उतना ही व्यक्ति को ग्लैमर मिलता है और व्यक्ति के कला, मीडिया या फिल्म में जाने की संभावना बढ़ जाती है.

- बुध के पर्वत पर सीधी लकीर हो और हाथ के बीचों बीच त्रिभुज हो तो व्यक्ति अभिनेता होता है.

- हाथों की अंगुलियां लंबी हों और अंगूठा समकोण बनाता हो तो भी व्यक्ति फिल्म अभिनेता हो सकता है.

सामान्य रोजगार

- अगर हाथ का रंग बहुत साफ न हो और हाथ कड़ा हो तो तो व्यक्ति साधारण नौकरी करता है.

- अगर हाथ में रेखाएं बहुत ज्यादा गाढ़ी हों तो तमाम मुश्किलों के बावजूद व्यक्ति को धन और रोजगार की समस्या नहीं होती है.

Advertisement

- हाथ में अगर सूर्य का पर्वत खराब हो या इस पर्वत पर क्रास हो, या वलय हो तो व्यक्ति को रोजगार में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement