अग्नि जो इस संसार को प्रकाश से भर देती है लेकिन विकराल रूप में विध्वंस भी मचा सकती है. पवित्र अग्नि के प्रयोग से जीवन में सुंदरता और सरलता आती है लेकिन ज़रा सी लापरवाही अग्नि को विध्वंसक भी बना सकती है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो पंच तत्वों में सबसे पवित्र तत्व अग्नि है. पवित्र अग्नि में क्या अर्पित करने से घर में सुख-शांति आएगी, जानिए..
अगर घर में सुख-शांति चाहते हैं
-प्रातः काल आम की लकड़ी पर अग्नि जलाएं
- हवन सामग्री में बराबर मात्रा में गुग्गल मिलाएं
- इस हवन सामग्री से २७ बार अग्नि में आहुति दें
- ये प्रयोग सप्ताह में एक दिन जरूर करें
- आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी
अगर नियमित रूप से धन चाहते हों
- शाम के समय गूलर की लकड़ी पर अग्नि जलाएं
- चावल , चीनी और दूध की खीर बनायें
- इसी खीर को अग्नि में २७ बार समर्पित करें
- ये प्रयोग सप्ताह में एक बार करें
- आपको नियमित रूप से धन मिलता रहेगा
कर्ज से मुक्ति के लिए
- शाम के समय खैर की लकड़ी पर अग्नि जलाएं
- हवन सामग्री में बराबर मात्र में गुड़ मिलाएं
- इस हवन सामग्री को अग्नि में २७ बार समर्पित करें
- ये प्रयोग १५ दिन में एक बार करें
- आपको कर्ज से शीघ्र मुक्ति मिलेगी
शीघ्र विवाह के लिए
- प्रातः काल पीपल की लकड़ी पर अग्नि जलाएं
- इसमें पीली सरसों से उतनी बार आहुति दें , जितनी आपकी उम्र है
- ये प्रयोग हर बृहस्पतिवार को करें
- आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा
नौकरी प्राप्ति के लिए
- सायंकाल शमी की लकड़ी पर अग्नि जलाएं
- इसमें काले तिल से १९ बार आहुति दें
- ये प्रयोग हर शनिवार की शाम को करें
- आपको शीघ्र नौकरी मिल जायेगी
बड़ी दुर्घटना और बाधा के नाश के लिए
- प्रातःकाल आम की लकड़ी पर अग्नि जला लें
- घी में डुबाकर इसमें १०८ बार दूब अर्पित करें
- ये प्रयोग तभी करें जब दुर्घटना या किसी बाधा के योग हों
- आपकी दुर्घटना या आने वाली बाधा टल जायेगी
प्रज्ञा बाजपेयी