मंगल ग्रहों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली है. मंगल ग्रहों का सेनापति माना जाता है. यह व्यक्ति को साहस, आत्मविश्वास और ऊर्जा प्रदान करता है. इसका सम्बन्ध कर्ज, भूमि, सेना और उच्च पद से भी होता है. यह आमतौर पर जीवन में भार और दबाव पैदा कर देता है इसीलिए जब मंगल ख़राब होता है तो कहा जाता है कि मंगल भारी है.
किस राशि पर मंगल कितना भारी होता है और इसके परिणाम क्या होते हैं ?
मेष-
- इस राशि का स्वामी स्वयं मंगल है
- सामान्य रूप से मंगल भारी नहीं होता
- पर अगर कभी भारी हुआ तो स्वास्थ्य ख़राब करता है
- दुर्घटनाओं और शल्य चिकित्सा की नौबत आ जाती है
- अगर मंगल भारी हो तो हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करना लाभदायक होता है
वृष-
- इनके लिए मंगल विवाह और वैवाहिक जीवन का स्वामी है
- मंगल भारी हो तो वैवाहिक जीवन ख़राब हो जाता है
- वैवाहिक जीवन में हिंसा की नौबत आ जाती है
- मंगल भारी हो तो लाल रंग से परहेज करें
- साथ ही मंगलवार को लाल फल का दान करें
मिथुन-
- मंगल आय, कर्ज और संघर्ष को नियंत्रित करता है
- मंगल का भारी होना व्यक्ति के जीवन में संघर्ष बढ़ा देता है
- साथ ही व्यक्ति को कदम कदम पर धन की मुश्किलें आती हैं
- मंगल भारी हो तो मंगल के मंत्र का जाप करें
- भूमि पर सोने का प्रयास करें
कर्क-
- मंगल संतान और करियर को नियंत्रित करता है
- मंगल यहाँ विशेष लाभकारी होता है
- पर भारी हुआ तो संतान और स्वभाव को लेकर समस्याएं हो जाती हैं
- मंगल भारी हो तो सूर्य को जल अर्पित करें
- मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन करें
सिंह-
- मंगल जीवन में स्थिरता, पद और भाग्य देता है
- आमतौर पर मंगल यहाँ भारी नहीं होता
- पर अगर हुआ तो व्यक्ति का भाग्य साथ नहीं देता
- लाल रुमाल साथ में रखना लाभकारी होता है
- साथ ही मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए
कन्या-
- मंगल यहाँ स्वास्थ्य और आयु को नियंत्रित करता है
- मंगल के भारी होने पर दुर्घटनाओं की नौबत आ जाती है
- कभी कभी व्यक्ति जोश में आत्मघाती कदम उठा लेता है
- मंगल भारी हो तो, मंगलवार को लाल फल का दान करें
- मंगल के मंत्र का जाप करें
तुला-
- यहाँ मंगल वैवाहिक जीवन को नियंत्रित करता है
- मंगल भारी हुआ तो वैवाहिक जीवन नरक बन जाता है
- कभी कभी दो विवाह तक हो जाते हैं
- मंगल भारी हो तो मंगलवार का व्रत रक्खें
- लाल रंग से परहेज करें
वृश्चिक-
- मंगल इस राशि का स्वामी है
- इसलिए यहाँ भारी होने की संभावना नहीं होती
- फिर भी अगर भारी हुआ तो विरोधी और शत्रु प्रबल हो जाते हैं
- मंगल भारी हो तो मंगलवार को हनुमान जी का दर्शन करें
- उनके चरणों में सिन्दूर लगाएं
धनु-
- मंगल यहाँ संतान और सुख को नियंत्रित करता है
- यह गड़बड़ हो तो संतान सुख में समस्या देता है
- जीवन के तमाम हिस्सों को ब्लॉक कर देता है
- मंगल भारी हो तो परामर्श से मूंगा धारण करें
- नित्य प्रातः सूर्य के सामने हनुमान चालीसा पढ़ें
मकर-
- जीवन में किसी भी तरह का सुख मंगल ही दे सकता है
- इसके अलावा धन की प्राप्ति भी मंगल से ही सम्बन्ध रखती है
- मंगल भारी हुआ तो जीवन में कोई न कोई समस्या बनी रहती है
- मंगल भारी हो तो सुन्दरकाण्ड का पाठ करें
- मंगलवार को निर्धनों को हलवा पूरी खिलाएं
कुम्भ-
- इनका करियर और रोजगार मंगल के पास ही है
- मंगल गड़बड़ हुआ तो करियर स्थिर नहीं होता
- कभी कभी व्यक्ति जीवन भर करियर बदलता रहता है
- मंगल भारी हो तो हनुमान जी को तुलसी पत्र अर्पित करते रहें
- नित्य प्रातः सूर्य देव को जल अर्पित करें
मीन-
- इनका पारिवारिक सुख और भाग्य मंगल से ही नियंत्रित होता है
- व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार सफलता नहीं पाता
- कभी कभी किडनी और यूरीन की समस्या भी हो जाती है
- कलाई में लाल कलावा जरूर बांधें
- परामर्श लेकर मूंगा या ताम्बा जरूर धारण करें
प्रज्ञा बाजपेयी