तिल का 6 तरह करें इस्तेमाल, मिटेगा दुर्भाग्य

भगवान विष्णु को तिल अत्यधिक प्रिय है इसलिए उनकी पूजा तिल के बिना अधूरी मानी जाती है. जानिए, तिल के 6 महाप्रयोग.

Advertisement
षटतिला एकादशी पर तिल के प्रयोग षटतिला एकादशी पर तिल के प्रयोग

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

सनातन धर्म के हर कर्म में तिल के बिना कोई काम पूरा नहीं होता. विष्णु को तिल अति प्रिय है इसलिए उनकी पूजा में तिल का प्रयोग आवश्यक है. ज्योतिष में भी तिलों का बड़ा महत्व है, जन्म से मृत्यु तक षट्कर्म में तिल ज़रूरी है. काल गणना याने सूर्य का घटना बढ़ना तिल के अंशानुपात में मापा जाता है. तो चलिये ये जानते हैं तिल का छ: तरह से इस्तेमाल करने से कैसे मिटेगा दुर्भाग्य और कैसे जागेगा सौभाग्य.

Advertisement

* माघ कृष्ण ग्यारस को षटतिला एकादशी मनाई जाएगी, इस दिन छ: प्रकार से तिलों का प्रयोग लिए जाने का विधान है इसी कारण इसे षटतिला कहते हैं.

* शास्त्र मनुस्मृति के अनुसार षटकर्म में काले तिल और लक्ष्मी कर्म में सफेद तिल इस्तेमाल करने से जल्दी ही आर्थिक लाभ होता है.

* गाय के घी में सफ़ेद तिल मिलाकर लक्ष्मी या श्री सूक्त का हवन करने से माता लक्ष्मी की अति शीघ्र कृपा होती है.

* मनुस्मृति में तिल को दारिद्रय नाशक कहा है और आयुर्वेद ने तिल को रोग नाशक कहा है.  

* तिल वात, पित्त व कफ विकार को दूर करके बल व पौरुषशक्ति प्रदान करता है.

* षटतिला एकादशी पर व्यक्ति के हाथ से जितना तिल का प्रयोग किया जाता है उसका भविष्य उतना ही उज्ज्वल बनता है.

Advertisement

* इस दिन पानी में काले तिल मिलाकर स्नान करने का महत्व है, इस औषध स्नान से बीमारी दूर होती है.   

* इस दिन तिल को कूटकर उसका उबटन शरीर पर लगाने से सौंदर्य में निखार आता है और व्यक्ति खूबसूरती पाता है.

* इस दिन तिलोदक करते हैं याने पंचामृत में तिल मिलाकर भगवान विष्णु को स्नान कराते हैं जिससे दुर्भाग्य दूर होता है.

* इस दिन भगवान विष्णु के निमित काले तिलों से हवन किया जाता है, जिससे सारी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

* इस दिन भगवान विष्णु के निमित तिल गुड से बने मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसाद रूप में खाया जाता है जिससे घर से अन्न धान्य की कमी दूर होती है.

* इस दिन भगवान विष्णु पर काले तिल चढ़ाकर उसका दान किया जाता है जिससे गरीबी दूर होती है.

राशि अनुसार तिलों से करें खास उपाय दुर्भाग्य को मिटाकर सौभाग्य जगाए.

मेष: मुट्ठी भर काले तिल सिर से 11 बार वारकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं. - दुर्भाग्य मिटेगा.

वृष: भगवान विष्णु पर तिल-उड़द की खिचड़ी का भोग लगाएं - सर्व मनोकामनाएं पूरी होंगी.

मिथुन: विष्णु मंदिर में तिल गुड से बनी रेवड़ियां चढ़ाएं. - बाधाएं दूर होंगी.

कर्क: दूध में तिल मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. - वैभव की प्राप्ति होगी.

Advertisement

सिंह: भगवान विष्णु पर चढ़े काले तिल व नारियल गरीब महिला को दान करें. रोगों का निवारण होगा.  

कन्या: रोटी पर तिल की तेल लगाकर किसी गरीब बच्चे को खिलाएं. - प्रेम जीवन से कटुता मिटेगी.

तुला: पूजाघर में कर्पूर से काले तिल जलाकर भगवान पर धूप करें. - गृहक्लेश से मुक्ति मिलेगी.

वृश्चिक: भगान विष्णु पर चढ़े काले तिल किस गरीब को दान करें. - संकटों हा निवारण होगा.

धनु: भगवान विष्णु पर चढ़े काले तिल चढ़ाकर शहद के साथ खाएं. - शनिजनित दोषों में कमी आएगी.

मकर: आटे और काले तिल की रोटी काले कुत्ते को खिलाएं. - नजर दोष का निवारण होगा.  

कुंभ: भगवान विष्णु के निमित तिल के तेल का ग्यारह मुखी दीपक जलाएं. - आर्थिक संकट दूर होंगे.

मीन: विष्णु पर चढ़े तिल पीले कपड़े में बांधकर किचन में रखें. - धन-धान्य में वृद्धि होगी.

मनी मंत्र-

धन वृद्धि के लिए काले तिल और एक सिक्का अंजलि में में लेकर “ॐ लक्ष्मीपतये नमः” मंत्र पढ़ते हुए सिक्का और तिल पानी में बहा दें.

महाभाग्य का महाउपाय-

भगवान विष्णु का पंचोपचार पूजन करें. किसी माला से " ॐ नमो भगवते वसुदेवाय" मंत्र का जाप करें. महाभाग्य का महाउपाय करके मिटाएँ दुर्भाग्य और जगाएँ सौभाग्य.

महा उपाय: भगवान विष्णु पर तिल-उड़द की खिचड़ी भोग लगाकर काली गाय को खिलाए.

Advertisement

दिन का बेस्ट मुहूर्त: सुबह 09:09 से सुबह 10:53 तक. (अमृत काल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement