त्वचा की समस्याओं से ग्रहों का संबंध

त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार हैं, इनसे बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.

Advertisement
स्किन की समस्याएं स्किन की समस्याएं

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

त्वचा का मामला पृथ्वी तत्व का मामला है. मुख्य रूप से इसका संबंध बुध से होता है. बुध त्वचा को नवीन और अच्छा बनाये रखता है. इसके अलावा मंगल और सूर्य भी त्वचा से संबंध रखते हैं. मेष मिथुन और कन्या राशि भी त्वचा से जुड़ी हुयी राशियाँ मानी जाती हैं.

बुध की त्वचा की समस्या और समाधान?

- बुध की त्वचा की समस्या मे त्वचा पर झुर्रियां पड़ जाती हैं

Advertisement

- कभी कभी त्वचा रूखी और खराब सी हो जाती है

- त्वचा पर दाने आ जाते हैं और छोटे छोटे धब्बे से आ जाते हैं

- आम तौर से उम्र के 08 से 20 वर्ष तक और 60 वर्ष के पश्चात बुध की समस्या ज्यादा होती है

उपाय

- खान पान का हमेशा ख्याल रखें

- सप्ताह मे एक दिन सिर्फ जलीय आहार ग्रहण करें

- सूर्य को नियमित जल अर्पित करें

- सलाह लेकर एक पन्ना या माणिक्य धारण करें

मंगल की त्वचा की समस्या और समाधान

- मंगल की त्वचा की समस्या आंतरिक गड़बड़ियों की सूचना है

- यह शरीर के केमिकल बैलेंस के बिगड़ने का मामला है

- मंगल के कारण त्वचा की समस्या मे शरीर पर दाग और निशान पड जाते हैं

- कभी कभी किसी दुर्घटना के कारण भी मंगल शरीर पर दाग या निशान दे देता है

Advertisement

उपाय

- पानी का खूब सेवन करें

- उगते सूर्य की रोशनी मे बैठें

- तांबे के पात्र से पानी पीएं

- सलाह लेकर एक मूंगा धारण करें

- प्रभावित जगह पर नारियल तेल लगाएं

सूर्य की त्वचा की समस्या और समाधान

- सूर्य त्वचा मे मैलालीन को नियंत्रित करता है

- इससे व्यक्ति के त्वचा के रंग मे अंतर आ जाता है

- सूर्य की त्वचा की समस्या मे त्वचा काली होती जाती है

- झुलसी और टूटी टूटी सी दिखती है

उपाय

- उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें

- गरिष्ठ भोजन और मांसाहार से परहेज करें

- रसदार फल और नींबू पानी का प्रयोग करें

- सलाह लेकर एक मोती या ओपल धारण करें

- चांदी धारण करना भी लाभकारी होगा

साभार.

शैलेन्द्र पाण्डेय - ज्योतिषी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement