गुरुवार को अद्भुत संयोग बना है, जिस काम में हाथ डालोगे, भारी सफलता मिलेगी. प्रेम विवाह और विदेश जाने का प्रयास सफल होगा. गुरु पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है. तीन योगों का महायोग है.
पढाई, नौकरी, व्यापार, शादी, मुकदमा, शत्रु शान्ति सम्बन्धी हर काम सौ प्रतिशत बनेगा. गुरुवार को अद्भुत संयोग बना है. शुभ आश्विन मास में सैकड़ों साल बाद ग्रह-नक्षत्रों का ऐसा संयोग बना है. रामायण काल राम जी के काल में ऐसा संयोग बना था. रावण पर राम जी की विजय हुई थी. राम जी को राम राज्य मिला था.
गुरुवार पुष्य योग और अमृत सिद्धि योग का बहुत बड़ा महत्व है
आश्विन मास कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. गुरुवार को पुष्य नक्षत्र है, चार महा राज योग बना है. गुरुवार को बहुत बड़ा शुभ मुहूर्त बना है- पहला गुरु पुष्य योग बना है, दूसरा अमृत सिद्धि योग है. गुरु पुष्य योग और अमृत सिद्धि योग में जो शुरू करोगे, वह अवश्य सफल होगा. इसके अलावा तीसरा सर्वार्थ सिद्धि योग है, चौथा अमृत सिद्धि योग है. न्यूमरोलॉजी के अनुसार आज गुरुवार को 4 तारीख है, बहुत शुभ दिन है.
नौकरी-व्यापार में धन लाभ के लिए उपाय
गंगा जल, काले तिल और हल्दी डालकर नहाएं, गंगा पूजा करें
बेसन का हलवा और पकोड़े बनाकर विष्णु और लक्ष्मी जी को भोग लगाकर
खूब बाँटें, सोना अथवा लोहा धारण करें
फिर किसी नई नौकरी के लिए एप्लाई करें
बायोडाटा तैयार करें
कोई नया व्यापार की शुरुआत करें
मकान का प्रयास करें
प्रेम विवाह का प्रयास और विदेश जाने का प्रयास शुरू करें
जिस काम में हाथ डालोगे---बहुत सफल होगा
इस दिन श्राद्ध के बावजूद काम कर सकते है
सिर्फ एक छोटी शुरुआत कर सकते है
बस ज्यादा उत्सव ना मनाएं
मनचाहा विवाह या लव मैरिज चाहने वाले उपाय करें
शादी की इच्छा वालों का काम जरूर बनेगा
अमृत सिद्धि योग है
गंगा जल ,काले तिल और हल्दी डालकर नहाएं
पीले वस्त्र धारन करें --
केले के पेड़ पर गुड ,चने की दाल हल्दी लाल सिंदूर चढ़ाएं
फिर शादी के लिए प्रयास करें
लड़का लड़की आज जरूर ढूंढो
लव मैरिज की बातचीत शुरू करो
प्रज्ञा बाजपेयी