रक्षाबंधन पर बहनें कैसे सजाएं थाली? इन 8 चीजों के बगैर अधूरा है त्योहार

राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 25 मिनट से सुबह 11 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. रक्षाबंधन की एक स्पेशल पूजा थाली भी होती है, जिससे भाई की आरती उतारी जाती है और टीका किया जाता है.

Advertisement
Photo credit: Getty Images Photo credit: Getty Images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

 

 

  • रक्षाबंधन की थाली कुछ चीजों के बिना नहीं मानी जाती पूरी

     

     

  • इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 9.25 से 11.28 तक

आज रक्षाबंधन का त्योहार है. आज के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. उनकी आरती उतारती हैं और अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं. इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए व्रत रखती हैं और उनके लिए खूब सारी तैयारियां करती हैं. रंग-बिरंगी राखियों के चुनाव से लेकर घर के सजावट तक वो एक भी कसर नहीं छोड़तीं. राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त सुबह 9 बजकर 25 मिनट से सुबह 11 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

रक्षाबंधन की एक स्पेशल पूजा थाली भी होती है, जिससे भाई की आरती उतारी जाती है और टीका किया जाता है. राखी की थाली को बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए राखी के लिए हमेशा नई थाली का ही प्रयोग करना चाहिए. अगर घर में नई थाली नहीं है तो पुरानी मगर साफ-सुथरी थाली का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पढ़ें: इस अशुभ पहर में भाई को ना बांधें राखी, ज्योतिषी की चेतावनी

इस पर्व को मनाते समय कोई भूल-चूक न हो, उसके लिए हमें सावधानी रखनी चाहिए. आइए जानते हैं रक्षा बंधन की पूजा की थाली में हम क्या-क्या सामग्री रखें.

1. भाई को बांधने के लिए राखी .

2. तिलक करने के लिए कुमकुम और अक्षत. ध्यान रहे कि चावल पूरा हो, टूटा हुआ न हो.

3. सूखा नारियल

4. कोई भी एक मिठाई

Advertisement

5. सिर पर रखने के लिए छोटा सा रुमाल या टोपी भी चलेगा.

6. इसके अलावा भाई को अपनी तरफ से कोई गिफ्ट या उपहार या नगदी देना चाहे तो वो रख सकती हैं.

7. आरती उतारने के लिए दीपक.

8. थोड़ी सी दही. रोली और अक्षत के साथ थोड़ी सी दही भी तिलक के साथ लगाएं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement