राहु जब हो अशुभ तो देता है ऐसे संकेत!

जिस ग्रह की दशा के प्रभाव में हम होते हैं, उसकी स्थिति के अनुसार शुभाशुभ फल हमें मिलता है. जब भी कोई ग्रह अपना शुभ या अशुभ फल प्रबल रूप में देने वाला होता है, तो वह कुछ संकेत पहले से ही देने लगता है. इनके उपाय करके बढ़ी समस्याओं से बचा जा सकता है. आइए जानें...

Advertisement
राहु ग्रह को करें प्रसन्न राहु ग्रह को करें प्रसन्न

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

जिस ग्रह की दशा के प्रभाव में हम होते हैं, उसकी स्थिति के अनुसार शुभाशुभ फल हमें मिलता है. जब भी कोई ग्रह अपना शुभ या अशुभ फल प्रबल रूप में देने वाला होता है, तो वह कुछ संकेत पहले से ही देने लगता है. इनके उपाय करके बढ़ी समस्याओं से बचा जा सकता है. आइए जानें...

मरा हुआ सर्प या छिपकली दिखाई देती है.

Advertisement

धुएं में जाने या उससे गुजरने का अवसर मिलता है या व्यक्ति के पास ऐसे अनेक लोग एकत्रित हो जाते हैं, जो कि निरंतर धूम्रपान करते हैं.

किसी नदी या पवित्र कुंड के समीप जाकर भी व्यक्ति स्नान नहीं करता.

पाला हुआ जानवर खो जाता है या मर जाता है.

याददाश्त कमजोर होने लगती है.

अकारण ही अनेक व्यक्ति आपके विरोध में खड़े होने लगते हैं.

हाथ के नाखून विकृत होने लगते हैं.

मरे हुए पक्षी देखने को मिलते हैं.

बंधी हुई रस्सी टूट जाती है.

मार्ग भटकने की स्थिति भी सामने आती है.

व्यक्ति से कोई आवश्यक चीज खो जाती है.

राहु को प्रसन्न करने के 6 उपाय

राहु बीज मन्त्र: ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: (108 बार)

दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

पक्षियों को प्रतिदिन बाजरा खिलाएं.

Advertisement

एक नारियल ग्यारह साबुत बादाम काले वस्त्र में बांधकर बहते जल में प्रवाहित करें.

शिवलिंग पर जलाभिषेक करें.

अपने घर के नैऋत्य कोण में पीले रंग के फूल अवश्य लगाएं.

तामसिक आहार व मदिरापान बिल्कुल न करें.

अपने पास सफेद चन्दन अवश्य रखना चाहिए. सफेद चन्दन की माला भी धारण की जा सकती है. प्रतिदिन

सुबह चन्दन का टीका भी लगाना चाहिए. अगर हो सके तो नहाने के पानी में चन्दन का इत्र डाल कर नहाएं.

शिव साहित्य जैसे- शिवपुराण आदि का पाठ करना चाहिए.

शिव साहित्य जैसे- शिवपुराण आदि का पाठ करना चाहिए.

हाथी को हरे पत्ते, नारियल गोले या गुड़ खिलाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement