अनार करेगा कमाल, जगाएगा सेहत और भाग्य

अनार में आयरन,  विटामिन्स,  मिनरल्स और ग्लूकोस की मात्रा बहुत होती है जिससे सेहत को कई तरह के लाभ होते हैं.

Advertisement
अनार के लाभ अनार के लाभ

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

अनार सूर्य शनि और मंगल ग्रह का कारक होता है. देवी देवताओं को भी अनार पसंद होता है. उनको चढ़ाने से प्रसन्न होकर मनोकामना जरूर पूरी करते हैं. अनार खाने से सूर्य शनि मंगल सम्मान धन दौलत बढ़ाता है. सरकारी नौकरी लगती है, दुश्मन जलनेवाले हार जाते हैं. अनार सम्मान वाला साहसी,ताकतवर, हिम्मतवाला और मेहनत करने वाला बनाता है. अगर सूर्य  शनि मंगल ग्रह बलवान हो तो व्यक्ति का दिमाग तेज़ होता है और वह ताकत और बल प्रयोग से अच्छे और बड़े काम करता है. अनार तेज़ और मौसमी बुखार से बचाता है. डेंगू चिकनगुनिया में फायदा देता है. अनार  खाने से शनि, राहू के बुरे प्रभाव से बचाता है. इसमें आयरन  विटामिन्स  मिनरल्स ग्लूकोस की मात्र बहुत होती है.

Advertisement

कमज़ोर को मज़बूत करता है अनार

अगर कोई  कमज़ोर है, काम भी ठीक से नहीं कर पाते हैं

घूम भी ठीक से नहीं पाते, थोड़ी सी मेहनत करने से थक जाते हैं

तो अनार  का प्रयोग करें

उपाय-

रविवार को अनार का दान करें

रोज अनार का जूस पियें  

अनार का फल खाएं

स्पोर्ट्स खेलने वालों की मदद करें

स्पोर्ट्स यानी खेल-कूद का स्वामी ग्रह मंगल होता है

मंगल बलवान हो तो बच्चे अच्छे खिलाड़ी बनते हैं

क्रिकेट, फुटबॉल, एथलीट, बैडमिंटन, टेनिस, हॉकी,

कबड्डी, कुश्ती, सब में ताकत की ज़रुरत होती है

एनर्जी की ज़रुरत होती है

खाना हजम नही होता हो

खून की कमी हो

हीमोग्लोबिन कम हो, महिलाओं को एनेमिया हो

यह सब अनार् ठीक कर देता है

सूर्य मंगल शनि को बलवान करने के लिए अनार  खिलाएं

अनार के जूस में बादाम अखरोट काजू चिरौंजी पीसकर डालकर पीएं

Advertisement

बुखार और सर्दी-ज़ुकाम को रोकता है अनार 

वर्षा के मौसम मेंडेंगू चिकनगुनिया बुखार, वायरल, सर्दी-ज़ुकाम होता है

शरीर में जलन भी होती है

चीकू में बुखार कम करने की शक्ति होती है

बुखार से पीड़ित व्यक्ति को अनार  खाना चाहिए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement