अंक ज्योतिष 10 मई 2020: मूलांक 4 वालों के लिए लकी रहेगा रविवार, जानें अपने अंक का हाल

अंक ज्योतिष (Numerology Prediction) 10 मई 2020: मूलांक 4 यानी जिनका जन्म 4,13, 22, 31 तारीख को हुआ है, इस समय भाग्य उनका पूरा साथ दे रहा है. आज के दिन खुशी का खास अनुभव करेंगे. वहीं, मूलांक 6 यानी जिनका जन्म 6, 15, 24 तारीख को हुआ है, आज के दिन उन्हें वैचारिक मतभेद का सामना करना पड़ सकता है. संबंधों को मधुर बनाने के लिए प्रयासरत रहना पड़ेगा. जन्मतिथि से जानिए रविवार का अंक ज्योतिष.

Advertisement
Daily Numerology Prediction 10 May 2020: आज का अंक ज्योतिष Daily Numerology Prediction 10 May 2020: आज का अंक ज्योतिष

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

मूलांक 1

(जन्म 1, 10,19,28)

आपके लिए समय लाभकारी रहेगा. इस समय आप भविष्य के निर्माण को लेकर अहम फ़ैसले ले पाएंगे. आगे बढ़ने के लिए इस समय कुछ नया करना आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

मूलांक 2

(जन्म 2,11,20,29)

आज का दिन आपके लिए बेहद भाग्यशाली रहेगा. आपकी निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. वहीं, कला से जुड़ी चीज़ों में आपकी रुचि जागृत होगी. आज के दिन आपमें से कई लोग संगीत से जुड़ेंगे.

Advertisement

मूलांक 3

(जन्म 3,12,21,30)

आज का दिन आपका पहले से अधिक मधुर रहेगा. साथ ही आपकी क्रियात्मक शक्ति भी बेहतर रहेगी. लग्ज़री आइटम से जुड़ी चीज़ों में आपका रुझान बढ़ेगा.

मूलांक 4

(जन्म 4,13, 22, 31)

इस समय भाग्य आपका भरपूर साथ दे रहा है. एक ओर जहां जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, वहीं दूसरी और मन में रोमांस छाया रहेगा. आज के दिन खुशी का खास अनुभव करेंगे.

वृष राशि वालों को मिलेगी गुड न्यूज, कार्ड्स से जानिए कैसा गुजरेगा दिन

मूलांक 5

(जन्म 5, 14, 23)

आज के दिन रचनात्मक और क्रियात्मक गुण आपके लिए कई चीजों में सहायक साबित होंगे. जीवन से जुड़े तमाम फ़ैसले लेने के लिए आप अग्रसर रहेंगे. धन लाभ के योग हैं.

मूलांक 6

(जन्म 6, 15, 24)

आज के दिन आपको वैचारिक मतभेद का सामना करना पड़ सकता है. संबंधों को मधुर बनाने के लिए प्रयासरत रहना पड़ेगा. घर के कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

Advertisement

मूलांक 7

(जन्म 7, 16, 25)

आज का दिन आपके लिए भविष्य से जुड़ी तमाम प्लानिंग करने के लिए उपयोगी है. आप में से कई लोगों की कला के प्रति रुचि जागृत होगी. आप आगे बढ़ने के लिए अग्रसर रहेंगे.

मूलांक 8

(जन्म 8, 17, 26)

आज का दिन कई मामलों में आपके लिए छोटी उलझने लेकर आ सकता है. हालांकि, उलझनों को किसी के सहयोग से सरलता से सुलझा पाएंगे. किसी वरिष्ठ व्यक्ति या फिर गुरु का मार्गदर्शन प्राप्त होगा.

मूलांक 9

(जन्म 9, 18, 27)

आज के दिन आप खुद को पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे. हालांकि, आप कई मामलों में पहले से अधिक संवेदनशील रहेंगे. निर्णय लेने में आपको किसी प्रकार की दिक्कत महसूस नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement