2019 में मान सम्मान और यश का अंक 1 है. 1 का मूलांक आपकी किस्मत में चार चांद लगाता है और यही 1 का मूलांक आप के ऊपर क्या प्रभाव और क्या दुष्प्रभाव डालता है. कैसे 1 मूलांक वाले लोगों को जीवन में सफलता मिल सकती है और 1 मूलांक वाले लोगों को किस तरीके के उपाय करने चाहिए. जानिए सारे सवालों के जवाब.
1. मूलांक 1 का प्रभाव किसके ऊपर होता है और ज्योतिष में इसका क्या महत्व है?
मूलांक 1 सूर्य का अंक है. यह बहुत ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है. किसी भी चीज की शुरुआत 1 अंक के द्वारा ही होती है किसी भी वस्तु में एक कम या ज्यादा बहुत प्रभाव रखता है. मूलांक 1 के अंदर प्रकाश नेतृत्व राजनीति और प्रशासन के गुण पाए जाते हैं यह अपने आप में प्रकाश का भंडार भी है. जिस व्यक्ति की जन्म की तारीख 01 /10/19 /28 हो तो उनका मूलांक 1 होता है. अगर जन्म की तिथि/ महीना और वर्ष का जोड़ एक हो तो भी एक का अंक उस व्यक्ति पर बहुत प्रभाव डालता है. मूलांक 1 का प्रभाव होने से व्यक्ति के ऊपर कहीं ना कहीं सूर्य का प्रभाव आ जाता है जिससे वह व्यक्ति मान-सम्मान और यश जरूर जीवन में प्राप्त करता है.
2. मूलांक 1 की समस्या और कमजोरियां क्या हैं?
मूलांक 1 वाले सभी लोग कभी-कभी अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं जिसने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मूलांक 1 वाले लोगों में पिता सुख की कमी देखी जाती है इसलिए इनको शुरुआत में संघर्ष भी करना पड़ता है. मूलांक 1 के लोगों को सर दर्द/ माइग्रेन/ हड्डि और आंखों की समस्या ज्यादा परेशान करती है. मूलांक 1 के लोग सत्ता और शक्ति दोनों से बहुत प्रेम करते हैं.
3. मूलांक 1 के लोग किस तरीके के होते हैं?
मूलांक 1 वाले लोगों के अंदर नेतृत्व का गुण बहुत ज्यादा होता है. किसी भी कार्य को करने में यह निपुण होते हैं. मूलांक 1 के लोग यश /विजय /मान वैभव/ कीर्ति बहुत जल्दी अर्जित कर लेते हैं. ऐसे लोग राजनीति और प्रशासन में बहुत जल्दी सफलता पाते हैं. मूलांक 1 वाले लोगों में ऊर्जा कूट-कूट कर भरी हुई होती है यह बहुत जल्दी अपने आपको थका हुआ महसूस नहीं करते हैं.
4. मूलांक 1 के सभी लोगों को सफलता पाने के लिए क्या उपाय करना चाहिए?
मूलांक 1 के सभी लोग सुबह जल्दी उठे और भगवान सूर्य नारायण को जल अर्पित करें. शुक्ल पक्ष के रविवार के दिन सुबह के समय तांबे के छल्ले को गंगाजल से धोकर अपनी अनामिका उंगली में जरूर धारण करें. मूलांक 1 लोग नीले काले और गहरे रंगों का कम से कम प्रयोग करें. लोहे से बनी वस्तु का कम से कम प्रयोग करें और अपने घर की पूर्व दिशा को हमेशा साफ रखें. पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र जरूर स्थापित करें और हर रोज खाना खाने के बाद गुड़ का सेवन जरूर करें.
प्रज्ञा बाजपेयी