मंगल का राशि परिवर्तन, जानें क्या होगा प्रभाव

मंगल अभी तक धनु राशि में थे. अब मंगल 02 मई को मकर राशि में जा रहे हैं. यहाँ पर मंगल केतु के साथ होंगे. यहाँ मंगल काफी ज्यादा मजबूत होंगे और बहुत सारे विशेष परिणाम देंगे. राजनैतिक और सामाजिक मामलों पर इसके बड़े असर पड़ेंगे. यह राशियों पर भी असर डालेगा और समाज पर भी.

Advertisement
मंगल का मकर राशि में गोचर मंगल का मकर राशि में गोचर

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

मंगल अभी तक धनु राशि में थे. अब मंगल 02 मई को मकर राशि में जा रहे हैं. यहाँ पर मंगल केतु के साथ होंगे. यहाँ मंगल काफी ज्यादा मजबूत होंगे और बहुत सारे विशेष परिणाम देंगे. राजनैतिक और सामाजिक मामलों पर इसके बड़े असर पड़ेंगे. यह राशियों पर भी असर डालेगा और समाज पर भी.

मंगल का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव कैसा होगा?

Advertisement

- बीमारियां बढ़ेंगी, चिकित्सा में लोगों का ख़र्च बढ़ेगा

- सेना की मजबूती और युद्ध जैसी स्थितियां सबल होंगी

- सड़क मार्ग और रेल में दुर्घटनाये हो सकती है

- लोगों के घर में मंगल कार्य की स्थितियां बन सकती हैं

- लोगों के वैवाहिक रिश्तों में समस्या हो सकती है   

- रियल एस्टेट के बाजार में सुधार होगा

- लोगों में क्रोध और विवाद की नौबत आएगी

इस समय किन-किन उपायों से विशेष लाभ होगा?

- हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करें

- नारंगी रंग का प्रयोग करें

- गुड़ खाकर घर से निकलें

- ताँबे का छल्ला हाथ में धारण करें

- कर्ज के लेन देन में सावधानी रखें

- जहाँ तक हो सके इस समय वाहन चलाने में सावधानी रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement