खुशबू से कैसे मजबूत करें अपने ग्रह

खुशबू बहुत शक्तिशाली होती है. यह सभी देवी-देवताओं को प्रिय है. इसलिए तो हर पूजा-अर्चना में होता है सुगंध का प्रयोग. माना जाता है कि खुशबू के इस्तेमाल से तमाम शारीरिक और मानसिक परेशानियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

Advertisement

दीपल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुगंध का संबंध कुंडली के बुध से है. इसलिए खुशबू के अलग-अलग इस्तेमाल से जीवन के हर पक्ष की समस्याएं दूर की जा सकती हैं. हालांकि इसको लेकर हर इंसान की पसंद अलग होती है, लेकिन सुगंध का प्रभाव सभी की जिंदगी पर पड़ता है.

आइए जानते हैं सुगंध का जिंदगी में महत्व क्या है:

जीवन में सुगंध का महत्व:

Advertisement

- मानव जीवन पर मन का असर पड़ता है.
- मन मुख्य रूप से शरीर के सात चक्रों से प्रभावित होता है.
- दुनिया में तीन चीजें ऐसी हैं जो चक्रों पर सीधा असर डालती हैं रंग, सुगंध और शब्द यानि मंत्र.
- मन की स्थिति के अनुसार अलग-अलग सुगंधों के प्रयोग से मानसिक परेशानियां दूर की जा सकती हैं.
- सुगंध का संबंध बुध ग्रह से है, इसलिए इसके जरिए बुध की तमाम समस्याओं का समाधान हो सकता है.
- सुगंध के प्रयोग से मन शांत होकर दिमाग तेज होता है.
- इसके सही प्रयोग से एकाग्रता बढ़ाई जा सकती है.
- सुगंध के प्रयोग से नरवस सिस्टम और डिप्रेशन जैसी बीमारियां भी दूर की जा सकती हैं.
- ये सोचने की क्षमता पर असर डालती हैं.
- इसलिए पूजा-पाठ में बड़े स्तर पर सुगंध का इस्तेमाल होता है.

Advertisement

सुगंध के प्रयोग नियम और सावधनियां:

- जहां तक संभव हो प्राकृतिक और फूलों की सुगंध का प्रयोग करें.
- पढ़ाई-लिखाई की जगह, काम करने की जगह और पूजा स्थान पर सुगंध का प्रयोग जरूर करें.
- खुशबू जितनी हल्की होगी उसका प्रभाव उतना ही ज्यादा होगा.
- अगर इसे शरीर पर लगाना हो तो इसे कलाइयों, गर्दन के पीछे और नाभि पर लगाना उत्तम होगा.
- पानी में भी खुशबू डालकर स्नान करने से उत्तम लाभ हो सकता है.
- विद्यार्थियों और अविवाहितों को केवल चन्दन की खुशबू का इस्तेमाल करना चाहिए.

कैसे करें सुगंध का प्रयोग:

- काम शुरू करने के पहले ही धूपबत्ती या सुगंध का इस्तेमाल करें.
- जब धुआं खत्म हो जाए तभी पूजा या किसी काम को शुरू करें.
- पूजा और कार्यस्थल पर चन्दन या गूगल की खुशबू विशेष लाभकारी होती है.

सेहत और मानसिक समस्याओं के लिए सुगंध का प्रयोग:

- सोने की जगह पर और नहाने के दौरान गुलाब या मोगरे की खुशबू का प्रयोग करें.
- सोने के पहले नाभि पर भी सुगंध लगाएं.
- हल्की खुशबू के इस्तेमाल से कुंडली का बुध अनुकूल होता है और लाभ देता है.
- तेज सुगंध का प्रयोग बिल्कुल न करें.

नकारात्मक उर्जा दूर करने के लिए सुगंध का प्रयोग:

Advertisement

- घर में सुबह और शाम लोबान जलाएं.
- लोबान को एक मिट्टी के बर्तन में रखकर पूरे घर में घुमाएं.
- ऐसा करने से आपके घर से हर तरह की नकारात्मक उर्जा दूर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement