शनि देव को ऐसे करें प्रसन्न, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम

शनि देव हर व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर शनि देव नाराज हो जाएं तो सभी बनते हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. आइए जानते हैं शनिदेव को कैसे प्रसन्न किया जा सकता है ताकि आपके संकट दूर हो जाएं.

Advertisement
शनि देव शनि देव

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

शनि मानव जीवन में कर्म और उसके फल से संबंध रखते हैं. बिना शनि की कृपा के कोई भी व्यक्ति आजीविका नहीं पा सकता है. शनि की कृपा के बिना न तो विवाह होता है और न ही संतान होती है. शनि व्यक्ति को आध्यात्मिक और भौतिक उपलब्धि भी देता है. अगर शनि देव प्रसन्न हों तो बिगड़े काम बन जाते हैं, अत्यधिक सफलता मिलती है. अगर शनिदेव नाराज हों तो बने हुए काम या तो बिगड़ जाते हैं या रुक जाते हैं.

Advertisement

कब शनि की कृपा मिलती है और सारे काम बन जाते हैं?

- जब व्यक्ति सत्य बोलता है और अनुशासित रहता है.

- जब व्यक्ति कमजोर और निर्बल लोगों की खूब सेवा करता है.

- जब व्यक्ति अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा करता है.

- जब व्यक्ति फलदार और लम्बी अवधि तक रहने वाले पेड़ लगाता  है.

- जब व्यक्ति भगवान शिव की या कृष्ण की नियम पूर्वक उपासना करता है.

कब हो जाते हैं शनि देव नाराज और सारे काम बिगड़ने लगते हैं?

- जब व्यक्ति अकारण झूट बोलता है तथा कपट करता है.

- जब व्यक्ति बुजुर्गों या माता-पिता का अपमान करता है.

- जब व्यक्ति किसी का हक छीन लेता है खास तौर से कमजोर और दुर्बल लोगों का या महिलाओं का.

- जब व्यक्ति लापरवाही करता है, सूर्योदय के पहले नहीं जगता और सूर्यास्त के समय सोता है.

Advertisement

- जब व्यक्ति हरे वृक्ष काटता है या गर्भपात करता-करवाता है.

क्या हैं शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय ताकि हर बिगड़ा काम बन जाए और खूब सफलता मिले?

- जीवन में ईमानदार बनें, सत्य बोलें तथा बड़े बुजुर्गों को सम्मान दें.

- तुलसी के पौधे में तथा पीपल में जल डालें.

- शनिवार सायंकाल सरसों के तेल का दीपक चौराहे या पीपल के नीचे जलाएं.

- कभी भी हरे पेड़ न काटें तथा गर्भपात और भ्रूण परिक्षण न करवाएं.

- सूर्योदय के पूर्व अवश्य जागें तथा शिव जी की उपासना करें.

- शनि देव के मूल मंत्र का जाप करें -"ॐ शं शनैश्चराय नमः"

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement