मेष राशि
घर से जुड़ी चिंताएं आपको सता सकती हैं. परिवार के प्रति आपका समर्पण बढ़ेगा और पहले की कोई गलत फहमी दूर करने के लिए श्रेष्ठतम दिन है.
वृष राशि
आपसी संबंध बहुत मधुर रहेंगे. साथ ही साथ आपका आत्मविश्वास आपको आगे बढ़ाएगा. जीवनसाथी के साथ माधुर्य बना रहेगा.
मिथुन राशि
आपकी वाणी द्वारा आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. मानसिक चिंताएं दूर होंगी. जीवन साथी के सामने मन की बात व्यक्त करने का अच्छा मौका मिलेगा.
कर्क राशि
मानसिक चिंता कम होंगी, लेकिन मन में चंचलता रहेगी. मन में दुविधा रह सकती है. छोटी बातों को लेकर थोड़ा सा तनावग्रस्त हो सकते हैं. अपने जीवनसाथी के साथ किसी प्रकार का मतभेद न हो इस चीज का ध्यान रखेंगे.
सिंह राशि
फिलहाल समय थोड़ा धैर्य रखने का है. मानसिक तनाव ज़्यादा हो सकता है. छोटी चिंता ज़्यादा सता सकती है.
कन्या राशि
संबंध पहले से बेहतर रहेंगे. वहीं मन में थोड़ा सा कष्ट हो सकता है. किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. परिवार के प्रति आपका समर्पण बढ़ेगा.
तुला राशि
घर, परिवार और जीवन साथी, तीनों के प्रति समर्पण बढ़ेगा. आप पहले से बेहतर महसूस करेंगे. छोटी-छोटी बातें आपको थोड़ा सा परेशान कर सकती हैं.
वृश्चिक राशि
भाग्य आपका पूर्णतः साथ दे रहा है और आप सपरिवार अध्यात्म में जुड़ेंगे. पारिवारिक चीज़ों में आपको आराम मिलेगा और जीवनसाथी के साथ आपके संबंध पहले से बहुत ख़ूबसूरत रहेंगे.
धनु राशि
मानसिक तनाव आप को घेर सकता है. हो सकता है, घर की चिंता पहले से अधिक सताए. लेकिन घर परिवार के लिए आप बहुत अच्छे से व्यवस्था कर पाएंगे.
मकर राशि
जीवनसाथी के प्रति समर्पण बहुत बढ़ेगा. हो सकता है, आप जीवनसाथी के प्रति अपने अंदर उत्तेजना महसूस करें. केवल दूसरे पर समय देने से आपके संबंधों में परेशानी आ सकती है.
कुम्भ राशि
मानसिक तनाव आपको घेर सकता है. जीवनसाथी के साथ तकरार बढ़ सकती है. वहीं आपको भविष्य को लेकर चिंता सता सकती है. अपने जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर बनाएं.
मीन राशि
आपके जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर रहेंगे और घर परिवार की चिंताएं कम होंगी. वहीं जीवनसाथी के साथ आप भरपूर प्रयासरत रहें.
श्रुति द्विवेदी