कहते हैं कि जिस इंसान पर लक्ष्मी देवी की कृपा हो उसे जीवन में किसी भी चीज़ की कमी नहीं होने पाती है लेकिन देवी को प्रसन्न करने के लिए इनकी उपासना के नियम और सावधानियों के बारे में जानना बेहद ज़रूरी है. तो अगर आप भी पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद तो इसके लिए पूजा-उपासना के कुछ नियम हमेशा ध्यान में रखने चाहिए.
नाम अलग लेकिन हर धर्म का हिस्सा रही है 'पवित्र वेश्यावृत्ति'
माँ लक्ष्मी की पूजा के लिए हमेशा ये नियम और सावधानियां ध्यान में रखने चाहिए.
- माँ लक्ष्मी की पूजा सफेद या गुलाबी कपड़े पहनकर ही करनी चाहिए.
- इनकी पूजा का उत्तम समय होता है - गोधूलि वेला या आधी रात.
- माँ लक्ष्मी के उस प्रतिकृति की पूजा करनी चाहिए जिसमें वह गुलाबी कमल के पुष्प पर बैठी हों.
- साथ ही ये भी ध्यान रखें कि प्रतिमा के हाथों से धन बरसता हुआ दिख रहा हो.
- माँ लक्ष्मी को गुलाबी फूल खासतौर पर कमल चढ़ाना सबसे उत्तम होता है.
- माँ लक्ष्मी के मन्त्रों का जाप स्फटिक की माला से करने पर मंत्र तुरंत प्रभावशाली होता है.
प्रज्ञा बाजपेयी