क्या है हथिया नक्षत्र जिसे बाढ़ के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं अश्विनी चौबे

 हथिया नक्षत्र का किसानों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस नक्षत्र के जल को फसलों के लिए अच्छा माना जाता है.

Advertisement
अश्विनी चौबे ने बिहार में बाढ़ के लिए हथिया नक्षत्र को जिम्मेदार ठहराया है अश्विनी चौबे ने बिहार में बाढ़ के लिए हथिया नक्षत्र को जिम्मेदार ठहराया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

  • अश्विन माह के अंतिम सप्ताह में होता है हथिया नक्षत्र
  • उत्तर प्रदेश और बिहार में बाढ़ जैसे हालात हो गए

अश्विन माह के अंतिम सप्ताह में लगातार बारिश होती है. इसे हथिया नक्षत्र कहते हैं. हथिया नक्षत्र का किसानों को बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस नक्षत्र के जल को फसलों के लिए अच्छा माना जाता है.

हथिया में झमाझम बारिश के साथ हल्के ठंड की शुरुआत होने लगती है. पर इस बार हथिया नक्षत्र में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही जिससे उत्तर प्रदेश और बिहार में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश से किसानों को हथिया नक्षत्र में फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने बिहार में बाढ़ के लिए हथिया नक्षत्र को जिम्मेदार ठहराया है. अश्विनी चौबे के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि पटना शहर में पिछले 15 साल से मेयर, सभी पांच विधायक, पांच सांसद बीजेपी के हैं. बिहार में 15 साल से एनडीए की सरकार है. अब जलभराव के लिए नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी को मुगल, जवाहरलाल नेहरू, लालू यादव, मौसम, प्रकृति और नक्षत्र को दोष देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement