बच्चे की शिक्षा से जुड़ा है सूर्य का कनेक्शन, सफलता के लिए करें ये उपाय

सूर्य शिक्षा और ज्ञान का स्वाभाविक स्वामी है. कुंडली में यह शिक्षा की स्थिति को स्पष्ट करता है. सूर्य यह भी बताता है कि आप शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं. सूर्य व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने योग्य भी बनाता है. सूर्य के कमजोर होने से शिक्षा प्राप्त करने में समस्याएं आती हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

सूर्य शिक्षा और ज्ञान का स्वाभाविक स्वामी है. कुंडली में यह शिक्षा की स्थिति को स्पष्ट करता है. सूर्य यह भी बताता है कि आप शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं. सूर्य व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने योग्य भी बनाता है. सूर्य के कमजोर होने से शिक्षा प्राप्त करने में समस्याएं आती हैं.

कब सूर्य शिक्षा के लिए बाधा उत्पन्न करता है ?

Advertisement

- सूर्योदय के बाद देर तक सोने से सूर्य शिक्षा के लिए बाधा उत्पन्न करता है.

- अंधेरे घर में या कमरे में रहने से भी सूर्य शिक्षा के लिए बाधा उत्पन्न करता है.

- अपने पिता का सम्मान न करने पर भी सूर्य नाराज हो जाता है.

- लेटकर पढ़ने-लिखने पर भी सूर्य की कृपा नहीं होती है.

- ज्यादा पेट भरकर खाने से भी सूर्य प्रसन्न नहीं होते हैं. 

कब सूर्य शिक्षा में सहायता करता है ?

- प्रातःकाल जल्दी उठने पर सूर्य की कृपा बनी रहती है.

- साफ सुथरे तरीके से रहने पर सूर्य शिक्षा में सहायता करता है.

- सूर्य की रौशनी का लाभ उठाने पर.

- पिता और गुरुजनों का सम्मान करने पर.  

- खान पान शुद्ध रखने पर.

सूर्य से शिक्षा में लाभ लेने के लिए क्या करें ?

Advertisement

- प्रातःकाल सूर्य को जल अर्पित करें.

- सूर्य के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करें.

- ज्यादा समस्या हो तो गायत्री मंत्र का जप करें.

- लकड़ी की मेज कुर्सी पढ़ने के लिए प्रयोग करें.

- सलाह लेकर एक माणिक्य या स्पाइनल धारण करें .

- पिता के चरण स्पर्श जरूर करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement