संगीत का सम्बन्ध चन्द्रमा और शुक्र से होता है. कभी कभी यह बुध से भी सम्बन्ध रखता है. चन्द्रमा के कारण यह मन को सीधे प्रभावित कर सकता है और शुक्र के कारण या जीवन में सुख सम्पन्नता और समृद्धि ला सकता है. मानसिक रोग और स्वास्थ्य की समस्याओं में संगीत खूब कारगर होता है. इसके अलावा जीवन में आर्थिक समस्याओं में भी यह लाभ करता है.
संगीत से रोगों को कैसे दूर करें?
- मानसिक रोगों की दशा में प्रातःकाल सितार या बाँसुरी का संगीत सुनें
- उस समय अपने आपको उस संगीत पर केंद्रित करें , लाभ होगा
- पाचन तंत्र की समस्या की दशा में तबले का संगीत सुनना लाभकारी होता है
- अगर ह्रदय रोग है तो मध्यम आवाज़ में शास्त्रीय संगीत सुनना चाहिए
- यह शास्त्रीय संगीत अगर स्तुति या प्रार्थना हो तो खूब लाभ होता है
- हर तरह के स्वस्थ्य की समस्या के निवारण के लिए उच्च स्वर में भजन या कीर्तन सुनें
- इसमें नाच गाकर लीन हो जाने से हर तरह की समस्या में लाभ होता है
संगीत से आर्थिक लाभ कैसे प्राप्त करें?
- अगर आपका धन फंस गया है तो नियमित रूप से तेज़ ध्वनि का पाश्चात्य संगीत सुनने से लाभ होगा
- अगर धन आता ही न हो तो सॉफ्ट , रोमांटिक प्रेम का संगीत सुनने से लाभ होगा
- अगर पैसे की बर्बादी ज्यादा होती हो तो शंख , घंटा और मन्त्रों से युक्त संगीत घर में बजाएं , लाभ होगा
- अगर कारोबार में धन चाहिए तो जल तरंग का संगीत कारोबार के स्थान पर प्रयोग करने से लाभ होगा
संगीत के प्रयोग से कैसे रिश्तों को मजबूत करें?
- जिनसे रिश्तों को मजबूत करना है उन्हें ग़ज़ल या थोड़े से गंभीर संगीत भेंट करें
- अगर प्रेम में सफलता चाहिए तो ऐसे संगीत को सुनें प्रातःकाल का हो
- अगर पुराने रिश्तों को ठीक करना है तो सितार के संगीत का प्रयोग करें
- इसके संगीत को सुनते समय आँखें बंद करके उस व्यक्ति को याद करें जिससे जुड़ना चाहते हों
- कभी भी ज्यादा दुःख या विरह के संगीत को न सुनें अन्यथा आपको रिश्तों में नुकसान होगा
प्रज्ञा बाजपेयी