सिद्धारमैया या येदियुरप्पा, जानिए क्या कहती है आज दोनों की राशि?

बीजेपी के शिखर नेतृत्वकर्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिनांक 17 सितंबर 1950 है. जन्मांक 8 और भाग्यांक 5 है. उनके लिए यह वर्ष बेहतर है. मई माह अक्सर उनके लिए शुभ ही रहा है.

Advertisement
क्या कहता है अंक ज्योतिष? क्या कहता है अंक ज्योतिष?

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? किस दल का बजेगा डंका? क्या प्रधानमत्री की लहर दिखाएगाी असर? या होगा राहुल की टीम का बोलबाला? इन सवालों के जवाब के तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक और अन्य विधाओं के विद्वान चिंतन में हैं. ज्योतिष के नजरिए में ये चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश कुमार शर्मा.

Advertisement

अंकशास्त्र और टैरो के आधार पर की गई गणना में सी. सिद्धारमैया और बीएस येदियुरप्पा में पार्टी स्तर पर कड़ा मुकाबला है. हालांकि व्यक्तिगत ज्योतिषीय गणना में सिद्धारमैया आगे नजर आ रहे हैं. सिद्धारमैया का जन्म 12 अगस्त 1948 का है. जन्मांक 3 और भाग्यांक 6 है. पहली बार 2013 कुल योग ‘6’ में मुख्यमंत्री बने. मतगणना भी 15 मई को है. 15 का योग ‘6’ है. 15 मई 2018 का योग ‘4’.

उन्होंने 22वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. चार का अंक भी उनके लिए शुभ है. ऐसे ही सकारात्मक संकेत सिद्धारमैया के लिए टैरोकार्ड में नजर आए हैं. कार्ड के मुताबिक, विधानसभा चुनाव की लड़ाई कांग्रेस ने केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षा स्थानीयता के बल पर अधिक लड़ी है, जबकि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कर्नाटक में पुरजोर प्रयास किया है.

Advertisement

कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इन 5 चेहरों पर होगी नजर

बीएस येदियुरप्पा की जन्मतिथि 27 फरवरी 1943 है. जन्मांक 9 और भाग्यांक 1 है. 2018 में यह दोनों ही अंक कम प्रभावशाली हैं. ऐसे में उन्हें सफलता के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ेगा. साथ ही यह संभावना प्रबल है कि 2019 में बड़े स्तर पर सफलता प्राप्त करें. टैरो कार्ड के अनुसार, उनकी स्थिति चुनाव के दौरान बेहतर नजर आ रही है. हालांकि परिणाम के लिए सामान्य प्रभाववाली ही दिखती है.

कर्नाटक चुनाव नतीजे: क्या-क्या हो सकती हैं सूरत? देश पर क्या पड़ सकता है असर?

कर्नाटक चुनाव विधानसभा स्तर के होने के बावजूद कांग्रेस-भाजपा दोनों के लिए खासा महत्व वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए भी यह चुनाव महत्वपूर्ण रहे हैं. बीजेपी के शिखर नेतृत्वकर्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिनांक 17 सितंबर 1950 है. जन्मांक 8 और भाग्यांक 5 है. उनके लिए यह वर्ष बेहतर है. मई माह अक्सर उनके लिए शुभ ही रहा है.

मई 2014 में ही वे प्रधानमंत्री बने. यहां मतगणना की तिथि 15 मई आंशिक कमजोर है. लेकिन यह माह और वर्ष हितकर होने से इस चुनाव के दूरगामी परिणाम उनके लिए लाभकर रहने वाले हैं.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी 19 जून 1970 को जन्मे हैं. उनका जन्मांक 1 भाग्यांक 6 है. 15 तारीख की मतगणना उनके लिए सकारात्मक रहने की अच्छी संभावना बनाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement