अगर आपके पास पैसा ना टिकता हो करें ये उपाय

अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता है, पैसे आते ही खर्च हो जाते हैं तो आपको इस समस्या से निपटने के लिए कुछ उपाय करने चाहिए.

Advertisement
धन नहीं टिकता है तो करें उपाय धन नहीं टिकता है तो करें उपाय

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

अगर धन का अभाव हो या धन आने के बाद भी पास ना टिकता हो तो चिंता होने लगती है. अगर आप भी ऐसी किई परेशानी से गुजर रहे हैं तो चलिए हम आपको धन से जुड़ी समस्या को खत्म करने का एक उपाय बताते हैं.

यह उपाय एक नोट की मदद से किया जाएगा. ध्यान रहे कि आपको इस उपाय लिए केवल और केवल नोट ही चाहिए, किसी भी तरह का सिक्का प्रयोग में ना लाएं. नोट किसी भी राशि का हो सकता है....

Advertisement

उपाय कुछ इस प्रकार है:

किसी भी दिन एक नोट के ऊपर लाल धागा बांध लें और उस नोट को घर के मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति के सामने या मूर्ति के पीछे छिपा कर रख दें.

नोट को रखते समय राधा-कृष्ण से यह मनोकामना मांगें कि वह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाएं और आपको खूब धन प्रदान करें.

इस प्रक्रिया को ठीक उसी राशि के नोट के साथ पूरे 41 दिनों तक दोहराना है. ध्यान रहे कि इन 41 दिनों में से एक भी दिन ऐसा नहीं होना चाहिए जब आप यह उपाय करने में असफल हों. यह एक प्रकार की साधना है जिसमें पूरे 41 दिन नोट रखना है और वही मनोकामना मांगनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement