संसार की ऐसी कोई कामना नहीं है जो हनुमान जी की साधना से पूरी ना हो सके. ऐसी कोई पीड़ा नहीं जिसका अंत ना कर सकें अंजनी पुत्र हनुमान. आप महाबली हनुमान की शरण में आइए क्योंकि केवल हनुमान ही आपकी हर प्रकार की समस्या का तत्काल समाधान कर सकते हैं.
आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे उपाय जिनके प्रयोग से आपकी हर छोटी-बड़ी समस्या बड़ी ही सरलता से हल होती जाएगी...
घर में शांति के लिए उपाय
मंगलवार को पीपल के पत्ते पर ...हनुमंते नमः... लिखें औऱ इसे हनुमान जी के चरणों में रख दें
फिर हनुमान चालीसा का श्रद्धा पूर्वक पाठ करें
अगर परेशानी बड़ी है तो एक साल तक नियमित चालीसा पाठ करें
यथा संभव रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें और हनुमान जी को नारियल भेंट करें
फिर उसे घर ले आएं और कलश में स्थापित करके रोज़ उसकी पूजा करें हर रोज़ उस पर सिन्दूर का तिलक करें
दुश्मन नुकसान पहुंचा रहे हों तो
अपामार्ग की जड़ को गले में पहनकर हनुमान मंत्र का जाप करें
मंत्र रहेगा- 'ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्'
इस मंत्र का जाप रक्त चन्दन की माला से करें
नुकसान से बचने के साथ ही साथ सभी शत्रुओं की शांति के उपाय भी कर लीजिए. फिर आपकी हर प्रकार की चिंता स्वयं ही दूर हो जाएगी और आप बिना किसी भय या आशंका के अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सकेंगे तो देखिए, शत्रु शांति के लिए आपको क्या उपाय करना होगा....
दुश्मनों को शांत करने के लिए उपाय-
रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें
हनुमान जी को गदा भेंट करें
ऊं हं हनुमंताये नमः के 1008 मंत्रों से इस गदा की प्राण प्रतिष्ठा करें
इस काम को शुक्ल पक्ष के मंगलवार को करें.
इसे रात में 9 बजे से 11 बजे के बीच करें
इसके बाद गदा को अपने पास रखें.
शत्रु कभी आपना नुकसान नहीं कर पाएगा
ध्यान रखें ये गदा चांदी की ना हो.
उन्नति के लिए उपाय
मंगलवार को हनुमान जी को लाल कपडे में लाल फूल अर्पित करें
उन्हें उसी लाल कपड़ें में सिंदूर, चमेली का तेल भी भेंट करें
ग्राफिक्स आउट
धनलाभ के लिए उपाय
मंगलवार को घर में राम दरबार स्थापित करें
पीपल के 11 पत्तों पर 'राम-राम' लिखें
मंगलवार को सूर्यास्त के बाद उसे प्रवाहित कर दें
प्रज्ञा बाजपेयी