Happy Guru Purnima 2020: इन प्यार और आदर भरे मैसेज से गुरु को करें याद

Happy Guru Purnima 2020 Wishes, Whatsapp Messages, Quotes, Images: गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर Wishes, Whatsapp Messages, Images, Quotes के जरिए अपने गुरु का याद करने के साथ शुभाकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
Happy Guru Purnima 2020: Wishes, Whatsapp Messages, Quotes, Images: गुरु पूर्णिमा की बधाई Happy Guru Purnima 2020: Wishes, Whatsapp Messages, Quotes, Images: गुरु पूर्णिमा की बधाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

Happy Guru Purnima 2020: गुरु पूर्णिमा आज (5 जुलाई) मनाई जा रही है. गुरु पूर्णिमा वो दिन है जब लोग अपने गुरु, शिक्षकों का सम्मान करने के साथ ही उनकी पूजा भी करते हैं. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, आषाढ़ शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था, इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. गुरु पूर्णिमा ( Guru Purnima) के इस खास मौके पर इन Wishes, Whatsapp Messages, Images, Quotes के जरिए अपने गुरु का याद करने के साथ शुभाकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

> जिसके मन में गुरु के लिए सम्मान होता है,

उसके कदमों में एक दिन ये सारा जहान होता है.

गुरु पूर्णिमा 2020 की शुभकामनाएं!

> गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल,

लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल

Happy Guru Purnima 2020

ये भी पढ़ें- गुरु पूर्णिमा आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और पर्व का महत्व

> जिसके प्रति मन में सम्मान होता है

जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,

जन्म देता है कई शख्सियतों को,

वो गुरु तो सबसे महान होता है.

Happy Guru Purnima 2020

> गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है.

गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.

> जीने की कला सिखाते शिक्षक,

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,

Advertisement

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

Happy Guru Purnima 2020

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement