जानें, क्या है गौरी पूजन का महत्व और विधि

हिंदू धर्म में गौरी पूजन का खास महत्व है. आइए जानते हैं इस पूजन में क्या- क्या करना चाहिए.

Advertisement
गौरी पूजन गौरी पूजन

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

गौरी पूजन में महिलाएं माता पार्वती की आराधना करती हैं. यह त्योहार महाराष्ट्र में मनाया जाता है. गौरी पूजन हर साल गणेश चतुर्थी के चौथें वा पांचवें दिन पड़ती है. इस दिन देवी का आवाहन किया जाता है. उनकी प्रतिष्ठा की जाती है. दूसरे दिन मां की मुख्य पूजा होती है और तीसरे दिन देवी की विदाई होती है.

क्यों करते हैं गौरी पूजन-

Advertisement
गौरी पूजन आम तौर पर सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है. देवी को प्रसन्न करने से घर में खुशहाली आती है व धन-धान्य बढ़ाता है. ये पति-पत्नी के रिश्तों को बेहतर बनाता है. इसके अलावा इससे शादी में आने वाली बाधाएं दूर होती है, मनचाहा एवं योगय जीवनसाथी मिलता है.

ऐसे करें पूजा-

- देवों में सर्वोपरि श्री गणेश से पूजन से आरंभ करें.

- गणपित को सबसे पहल गंगाजल से स्नान कराएं.

- फिर पंचामृत से फिर दोबारा गंगाजल से स्नान कराकर साफ कपड़े से पोछकर उन्हें आसन पर रखें.

- इसके बाद मां गौरी को आपके घर आने और आसन पर विराजमान होने के लिए उनका आवाहन करें.

- अब वस्त्र अर्पण कर उन्हें धूप-दीप दिखाएं और फूल-माल, प्रसाद व दक्षिणा चढ़ाएं.

- पूजन के समय ऊं गौर्ये नम: व ऊं पार्वत्यै नम: मंत्र का जाप करें.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement